मतदान समाप्त होते ही वोटों पर चर्चा तेज, राजद व जदयू के दोनों प्रत्याशी कर रहे अपने जीत का दावा
saharsa vidhansabha 2025:
सत्तरकटैया . बिहार विधानसभा आम निर्वाचन का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. चुनाव समाप्त होते ही प्रत्याशी व उसके समर्थकों ने वोटों की गणना शुरू कर दी है. गुरुवार देर शाम व शुक्रवार को विभिन्न पार्टी कार्यालय में कार्यकर्त्ता व समर्थकों की भीड़ देखी गयी. प्रत्याशी अपने-अपने कार्यकर्ता व समर्थकों के साथ वोटों की गणना करते नजर आये. महिषी विधानसभा में 70.26 प्रतिशत मतदान हुआ है. जो वर्ष 2020 विधानसभा चुनाव की अपेक्षा 11.67 प्रतिशत अधिक है. सत्तर कटैया प्रखंड में 76 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक मतदान किया. पुरुष 37.25 प्रतिशत व महिला 38.41 प्रतिशत ने मतदान किया. इस चुनाव में राजद के प्रत्याशी प्रो. गौतम कृष्ण व जदयू के प्रत्याशी गुंजेश्वर साह के बीच सीधा मुकाबला दिखाई दे रहा है. पिछले चुनाव में गुंजेश्वर साह ने 2630 मतों से गौतम कृष्ण को पराजित किया था. हालांकि 14 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद ही रुझानों की पुष्टि होगी. फिलहाल दोनों प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है. चुनावी परिणाम से पहले चौक-चौराहों से लेकर बहसों का दौर तेज सोनवर्षाराज. विधानसभा चुनाव का मतदान भले ही शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया हो लेकिन सियासी गर्मी अब भी बरकरार है. चुनावी परिणाम से पहले ही चौक-चौराहों से लेकर सोशल मीडिया तक बहसों का दौर तेज हो गया है. जिसमें समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा करते नहीं थक रहे है. हालांकि तरह-तरह की अटकलों में सत्ता वापसी का दावा या फिर परिवर्तन की लहर के इन तमाम दावों के बीच सबकी निगाहें 14 नवंबर को होने वाली मतगणना पर टिक गयी हैं. जब यह तय होगा कि जनता ने किस पर भरोसा जताया है. इस बार एनडीए से जदयू प्रत्याशी निर्वतमान मंत्री रत्नेश सादा एवं महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी सरिता पासवान के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. वहीं जनसुराज से सतेंद्र हाजरा, बसपा से किरण देवी, निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद सादा व राजेश राम के मैदान में उतरने से मुकाबला और भी दिलचस्प माना जा रहा है. नये फीडर बनाए जाने के कारण आज दो घंटा बाधित रहेगी बिजली सौरबाजार . बैजनाथपुर पुराने पेपर मिल परिसर बियाडा के लिए नये फीडर निर्माण कार्य को लेकर शनिवार को वास्तु बिहार, बैजनाथपुर, गम्हरिया, पदमपुरा, तिरी, बराही सहित आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दो बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली संबंधी कार्य 10 बजे से पहले निपटा लें. इस आशय की जानकारी बिजली विभाग के एसडीओ सुशील कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
