saharsa vidhansabha 2025: व्यय प्रेक्षक ने क्षेत्र भ्रमण कर की मतदाताओं को प्रलोभन देने की सूचना साक्षा करने की अपील
saharsa vidhansabha 2025: व्यय प्रेक्षक ने क्षेत्र भ्रमण कर की मतदाताओं को प्रलोभन देने की सूचना साक्षा करने की अपील
saharsa vidhansabha 2025: सहरसा. विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर व्यय प्रेक्षक अरविंद कुमार चौरसिया ने सोमवार की देर रात्रि जिले के महिषी व नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र में समाहित विभिन्न ग्राम का भ्रमण किया. इस क्रम में स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात व वार्तालाप क्रम में क्षेत्र की स्थिति से अवगत हुए. क्षेत्र के मतदाताओं को प्रलोभन तो नहीं दिया जा रहा है की जानकारी ली व इस प्रकार की सूचना साझा करने की अपील की. जिससे सम्यक आवश्यक र्कारवाई सुनिश्चित की जा सके. भ्रमण क्रम में एफएसटी द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की व कार्यशील एफएसटी को निर्धारित कार्यों में और तेजी लाने का निर्देश दिया. व्यय प्रेक्षक ने स्थानीय मतदाताओं से उत्साहपूर्वक लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने की अपील की. इस मौके पर अंचलाधिकारी नवहट्टा एवं महिषी मौजूद थे. प्रखंड क्षेत्र के लोगों से मिलकर व्यय प्रेक्षक ने विभिन्न पहलुओं पर ली जानकारी सहरसा . पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर व्यय प्रेक्षक अरविंद कुमार चौरसिया ने मंगलवार को जिले के पतरघट प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम भ्रमण किया. इस क्रम में स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात की. वार्तालाप क्रम में क्षेत्र की स्थिति से अवगत हुए कि क्षेत्र के मतदाताओं को प्रलोभन तो नहीं दिया जा रहा है या भयाक्रांत तो नहीं किया जा रहा है. उन्होंने स्थानीय व्यक्तियों से इस प्रकार की घटना संज्ञान में आने पर तत्संबंधी सूचना अविलंब साझा करने की अपील की. जिससे संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई ससमय सुनिश्चित की जा सके. भ्रमण क्रम में एफएसटी द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की एवं सभी कार्यशील एफएसटी को निर्धारित कार्यों में और तेजी लाने का निर्देश दिया. भ्रमण क्रम में व्यय प्रेक्षक ने स्थानीय मतदाताओं से उत्साहपूर्वक लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने की अपील की. इस मौके पर संबंधित अंचलाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
