सहरसा विस 2025 : बारिश के बीच जनसंपर्क में जुटे जन सुराज उम्मीदवार किशोर कुमार

सहरसा विस 2025 : बारिश के बीच जनसंपर्क में जुटे जन सुराज उम्मीदवार किशोर कुमार

By Dipankar Shriwastaw | October 31, 2025 6:54 PM

कहा इस बार अपने बच्चे के लिए स्कूल का बस्ता पर वोट दें सहरसा . जिले के सहरसा विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज के उम्मीदवार व पूर्व विधायक किशोर कुमार ने शुक्रवार को मूसलाधार बारिश के बावजूद सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. वे अपने समर्थकों के साथ नौलखा, कमालपुर, टेरी, चकला, लक्ष्मीनिया, धनछोहा, सबैला, भगवानपुर, बैजनाथपुर, इटाहारा, रामपुर, सपहा और परयारपुर गांवों में लोगों से मिले एवं जन सुराज के विजन एवं मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि सहरसा के विकास, युवाओं के रोजगार एवं बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए इस बार जनता को स्कूल का बस्ता चुनाव निशान पर वोट देना चाहिए. किशोर कुमार ने कहा कि बीजेपी को जनता ने पांच साल का मौका दिया. लेकिन ना तो सहरसा का विकास हुआ, ना ही युवाओं को नौकरी मिली. मंत्री बनकर सत्ता का आनंद तो लिया. लेकिन सहरसा के आम लोगों एवं युवाओं को सिर्फ़ ठगा. उन्होंने कहा कि बिहार के पलायन की पीड़ा अब असहनीय हो गयी है. हर साल छठ पर हमारे बच्चे परदेस से थके-हारे घर लौटते हैं. उन्होंने जनता से अपील किया कि वे इस बार क्रम संख्या पांच स्कूल का बस्ता पर बटन दबाकर अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करें. फोटो – सहरसा 26 – मतदाताओं से मिलते किशोर कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है