दिन भर जाम से कराहती है सड़कें
दिन भर जाम से कराहती है सड़कें
ओवरब्रिज निर्माण को लेकर बंद है पूरब बाजार और बंगाली बाजार की सड़क सहरसा . शहर में बन रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के कारण पूरब बाजार और बंगाली बाजार की सड़क को बंद कर दिया गया है. जिससे शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है. इन सड़कों के बंद होने का सीधा असर डीबी रोड, महावीर चौक और धर्मशाला रोड पर पड़ा है. जहां दिन भर वाहनों का अत्यधिक दबाव बना रहता है और जाम की स्थिति बनी रहती है. ओवरब्रिज निर्माण को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और निर्माण कार्य में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूरब बाजार व बंगाली बाजार की सड़क को बंद कर दिया है. वैकल्पिक मार्गों की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण शहर की मुख्य सड़कों पर वाहनों का भार बढ़ गया है. डीबी रोड, जो पहले से ही व्यस्त मार्ग माना जाता है, अब दिन के अधिकांश समय जाम से जूझता रहता है. सुबह कार्यालय जाने के समय और शाम को बाजार बंद होने के दौरान स्थिति और भी भयावह हो जाती है. महावीर चौक, जो शहर का प्रमुख चौराहा है, वहां हर समय वाहनों की लंबी कतार देखी जाती है. छोटी गाड़ियां, ऑटो, ई-रिक्शा, बसें और भारी वाहन सभी एक साथ इस मार्ग से गुजरने को मजबूर हैं. इसके कारण न केवल जाम लग रहा है, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गयी है. कई बार एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी आपात सेवाओं को भी जाम में फंसते देखा गया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ओवरब्रिज निर्माण होने तक लोग अधिक से अधिक वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें, ताकि मुख्य सड़क पर दबाव कम हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
