नियमों की अनदेखी के कारण होती है सड़क दुर्घटनाएं

नियमों की अनदेखी के कारण होती है सड़क दुर्घटनाएं

By Dipankar Shriwastaw | January 5, 2026 6:11 PM

सड़क सुरक्षा को लेकर डीटीओ कार्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन यातायात नियमों के पालन करने की ली शपथ सहरसा . सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन व विभागीय कर्मियों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता, दुर्घटनाओं में कमी व सुरक्षित यातायात व्यवहार को प्रोत्साहित करना था. इस मौके पर परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, वाहन चालक सहित अन्य संबंधित कर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. सभी ने एक पंक्ति में खड़े होकर सड़क सुरक्षा की शपथ ली. जिसमें यातायात नियमों का पालन करने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, पैदल यात्रियों का सम्मान करने व सड़क पर अनुशासित व्यवहार अपनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने मौजूद लोगों को संबोधित करते कहा कि सड़क दुर्घटनाएं केवल नियमों की अनदेखी के कारण होती है. जिन्हें जागरूकता एवं जिम्मेदार व्यवहार से काफी हद तक रोका जा सकता है. उन्होंने सभी से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. शपथ ग्रहण कार्यक्रम शांतिपूर्ण व अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ. यह आयोजन सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ. जिससे समाज में सुरक्षित यातायात संस्कृति को मजबूती मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है