Road Accident: तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंदा, सहरसा के अतलखा गांव का रहने वाला था मृतक
Road Accident: खगड़िया में तेज रफ्तार हाइवा ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया है. मृतक सहरसा के अतलखा गांव का रहने वाला था.
Road Accident: बिहार के खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के आसाम रोड चौक पर तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिसके कारण बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. तेज रफ्तार हाइवा के रौंदने के कारण बाइक सवार युवक का शव छत-विक्षत हो गया. घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. कुछ देर के लिए एनएच 31 पर वाहन का आवागमन रुक गया.
बर्फ बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था युवक
बताया जाता है कि सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के अतलखा गांव निवासी नारायण केसरी के 35 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार केसरी महेशखूंट इंग्लिश टोला में मध्य विद्यालय के समीप किराये के मकान में परिवार के साथ रहता था. संतोष बर्फ बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था. संतोष अपने बहनोई मनोज केसरी के घर के समीप बीते तीन वर्षों से रहता था. सोमवार की सुबह बाइक में पेट्रोल भराने के लिए घर से निकल कर पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था. महेशखूंट आसाम रोड चौक के समीप विपरीत दिशा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार पत्थर लोड हाइवा ने संतोष को रौंद दिया. संतोष का शव छत-विक्षत हो गया. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने घटना की जानकारी मृतक के बहनोई को दी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर राजू कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने हाइवा और बाइक को जब्त कर लिया है. हाइवा से चालक फरार हो गया. लोगों ने बताया कि मृतक संतोष कुमार बर्फ बेचकर माता-पिता व पत्नी, दो पुत्री तथा एक पुत्र का भरण पोषण करता था. घर में कमाने वाला मात्र वही था. जवान पुत्र के मरने से मां, पिता व पत्नी सभी बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था.
