ज्वेलरी दुकानों में हिजाब-नकाब प्रतिबंध पर राजद का विरोध
बिहार में ज्वेलरी दुकानदारों द्वारा सुरक्षा कारणों का हवाला देते हिजाब, नकाब, घूंघट, हेलमेट एवं मुरेठा पहनकर आने वाले ग्राहकों के प्रवेश पर रोक लगाने के फैसले का विरोध तेज हो गया है.
सहरसा. बिहार में ज्वेलरी दुकानदारों द्वारा सुरक्षा कारणों का हवाला देते हिजाब, नकाब, घूंघट, हेलमेट एवं मुरेठा पहनकर आने वाले ग्राहकों के प्रवेश पर रोक लगाने के फैसले का विरोध तेज हो गया है. युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सह नगर निगम उप महापौर उमर हयात गुड्डू ने इसे भारत के संविधान एवं संवैधानिक परंपराओं के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के नाम पर किसी विशेष परिधान को टारगेट करना धार्मिक भावना को आहत करने वाली कार्रवाई है. यह नागरिकों के मूल अधिकारों को कमजोर करने की साजिश जैसा प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसले से सामाजिक सौहार्द प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि पहले से ही कुछ संगठन समाज को बांटने की कोशिश में लगे हैं. अब व्यापारी वर्ग के कुछ लोग उनके एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने ज्वेलरी कारोबारियों से अपील की कि ऐसे नोटिस वापस लिए जायें एवं धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
