रितेश रंजन बने बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य

रितेश रंजन बने बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य

By Dipankar Shriwastaw | August 26, 2025 6:11 PM

सिमरी बख्तियारपुर. नप क्षेत्र निवासी बीजेपी नेता रितेश रंजन को भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश की कार्यसमिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. पार्टी नेतृत्व द्वारा लिए गये इस निर्णय से बीजेपी नेताओं में हर्ष है. रितेश रंजन लंबे समय से पार्टी संगठन से जुड़े हुए हैं, पार्टी में विभिन्न पदों पर भी रह चुके हैं. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाये जाने पर रितेश रंजन ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि यह केवल उनके लिए नहीं, बल्कि पूरे सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है. इस मौके पर रितेश रंजन ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, संघटन महामंत्री भीखू भाई दलसनिया, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया है. स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भी इस घोषणा के बाद खासा उत्साह देखा जा रहा है. बधाई देने वालों में सहरसा विधायक डॉ आलोक रंजन, जिलाध्यक्ष साजन शर्मा, सिमरी बख्तियारपुर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह, सलखुआ प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष ललन जायसवाल, मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार गुड्डू, सुमन देवी, फुकन झा, भाजपा नेता रौशन राज बादशाह, अरविंद भगत, भाई भीएस, रौशन गांधी, निर्मल ठाकुर, शंकर यादव, सोनू कुमार, राकेश सिंह, राजशेखर कुशवाहा, नीलम भगत सहित कई लोग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है