थांग टा नेशनल चैंपियनशीप में सहरसा की रानी को मिला कांस्य पदक

थांग टा नेशनल चैंपियनशीप में सहरसा की रानी को मिला कांस्य पदक

By Dipankar Shriwastaw | November 1, 2025 5:21 PM

सहरसा. गोवा के मनोहर पर्रिकर इंडोर स्टेडियम में 28 से 30 अक्तूबर तक आयोजित 31वीं सीनियर थांग टा नेशनल चैंपियनशीप में सहरसा की रानी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. यह प्रतियोगिता खेलो इंडिया, स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान से मान्यता प्राप्त थी, एसोसिएशन के संयुक्त सचिव जे के अमर ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर के 28 राज्यों के 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. सहरसा जिले से रानी कुमारी और शिव प्रकाश ने बिहार की ओर से भाग लिया. जिसमें रानी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से तीसरा स्थान प्राप्त कर न सिर्फ जिले बल्कि पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है. थांग टा एसोसिएशन के महासचिव ए के मुन्ना ने बताया कि थांग टा भारत की एक प्राचीन पारंपरिक मार्शल आर्ट है. थांग का अर्थ तलवार और टा का अर्थ भाला होता है. यह खेल आत्मरक्षा, युद्ध कौशल और सांस्कृतिक परंपरा का एक सुंदर संगम है, जिसमें तलवार, ढाल और भाले के साथ आत्मरक्षा के तरीके सिखाए जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है