फिजियोथेरेपी सत्र 2024 में पंजीयन का एक मौका और

फिजियोथेरेपी सत्र 2024 में पंजीयन का एक मौका और

By Dipankar Shriwastaw | August 26, 2025 6:25 PM

बीपीटी, बीओटी, बीएमएलटी व बीआरआईटी कोर्स सत्र 2024-28 में रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका सहरसा . बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय पटना से संबंध प्राप्त गैर राजकीय जन स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय कोसी क्षेत्र का एकमात्र जनस्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा संस्थान रामचंद्र विद्यापीठ सोनवर्षा में बीपीटी, बीओटी, बीएमएलटी व बीआरआईटी कोर्स में बिना नीट पास छात्र-छात्राओं का पंजीयन चार सितंबर तक निर्धारित किया गया है. जानकारी देते रामचंद्र विद्यापीठ सोनवर्षाराज के प्राचार्य डॉ राजन कुमार सिंह ने कहा कि विलंब शुल्क के साथ छह सितंबर तक सभी वांछित कागजात व माइग्रेशन सर्टिफिकेट की मूलप्रति के साथ महाविद्यालय काउंटर पर संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह पूरी प्रकिया ऑनलाइन होगी. इस बाबत बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी पत्र में विशेष रूप से निर्देशित किया गया है. प्राचार्य ने बताया कि कोसी क्षेत्र सहित बिहार के युवा व युवतियों के लिए पारा मेडिकल के क्षेत्र में अपने भविष्य को संवारने का यह सुनहरा अवसर है. बिना नीट पास किये वे इस कोर्स में नामांकन व पंजीयन एक साथ करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है