शिकायत पर मुख्यमंत्री महादलित टोला संपर्क योजना से सड़क बनवाने का दिया निर्देश
शिकायत पर मुख्यमंत्री महादलित टोला संपर्क योजना से सड़क बनवाने का दिया निर्देश
सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा जीविका कार्यालय भवन का उद्घाटन व जीविका हाट का किया शिलान्यास प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं, दिया निदान का निर्देश सौरबाजार. जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया. उन्होंने सात निश्चय जल नल योजना, पंद्रहवीं, षष्ठम, मनरेगा, बाल विकास, कृषि, बिजली, पशुपालन, सहकारिता, आपूर्ति, राजस्व समेत अन्य सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का अवलोकन करते हुए कार्य में पारदर्शिता और गुणवता के साथ गति लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. समीक्षा के बाद जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए अस्पताल में मौजूद मरीजों से हालचाल जानते हुए उन्हें होने वाले समस्याओं की जानकारी ली. ओपीडी कक्ष, दवा वितरण कक्ष और इमरजेंसी कक्ष का जायजा लेते हुए कार्यरत कर्मियों और चिकित्सा पदाधिकारी को उचित दिशा निर्देश दिया गया. सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल के बाद अधिकारियों ने अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए मरीजों को सरकार द्वारा उपलब्ध करायी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों और अधिकारियों को दिया. इसके बाद जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखंड मुख्यालय में बने जीविका कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया. साथ ही चंदौर पूर्वी पंचायत में जीविका हाट का शिलान्यास किया गया. जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने लोगों की सुनी समस्याएं सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लोगों तक पहुंचने में हो रही समस्या के समाधान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने गुरुवार को सौरबाजार प्रखंड के चंदौर पश्चिमी पंचायत स्थित समदा दुर्गा स्थान में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्या को सुनने के बाद उनके समाधान का आश्वासन दिया. प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में भूमि विवाद,आंगनबाड़ी केंद्र संचालन, शिक्षा, भू अतिक्रमण, पेंशन एवं अन्य विषयों से संबंधित लगभग दो सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जनसंवाद कार्यक्रम में अधिकांश लोगों ने अपनी जमीन संबंधी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए समाधान की गुहार लगायी. समस्या सुनने के बाद जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी विद्याचरण और राजस्व अधिकारी तोषण कुमार को निष्पक्ष तरीके से लोगों का जमीन संबंधी दस्तावेज के आधार पर सुनवाई करते हुए समाधान करने का निर्देश दिया. जनसंवाद में चंदौर पश्चिमी पंचायत के कबिलाशी महादलित टोला तक सड़क की समस्या की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री महादलित टोला संपर्क योजना से सड़क बनवाने का निर्देश दिया. कढ़ैया पंचायत के कचरा गांव संचालित एनपीएस भवन निर्माण को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया. सहरसा से समदा बाजार होते भवटिया जाने वाली निर्माणाधीन सड़क पर स्थानीय लोगों ने धुल उड़ने की समस्या से अवगत कराया. जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित संवेदक को पानी छिड़काव का निर्देश दिया है. खेल मैदान के उद्घाटन की तैयारी धरी रह गयर, नहीं पहुंचे जिलाधिकारी चंदौर पश्चिमी पंचायत के बेलहा मध्य विद्यालय के समीप बनाये गये खेल मैदान के उद्घाटन करने की पूरी तैयारी स्थानीय मुखिया और प्रखंड प्रशासन द्वारा की गयी थी. खेल मैदान को पूरी तरह सजाया गया था. लेकिन समय अभाव के कारण जिलाधिकारी वहां नहीं पहुंच सके और यहां सभी तैयारियां धरी की धरी रह गयी. लोगों ने कहा कि खंडहर बने खेल मैदान को जिलाधिकारी के आगमन की सूचना पर खेल मैदान में सभी व्यवस्था की गयी है. यह स्थानीय खिलाड़ीयों और युवाओं के लिए अच्छी बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
