नव निर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन
प्रखंड कार्यालय परिसर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से स्वीकृत राजीव गांधी सेवा केंद्र का निर्माण पूरा हुआ.
महिषी. प्रखंड कार्यालय परिसर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से स्वीकृत राजीव गांधी सेवा केंद्र का निर्माण पूरा हुआ. पिछले 13 वर्षों से लंबित भवन का निर्माण पूर्ण होने पर बुधवार को डीडीसी संजय कुमार निराला, परियोजना पदाधिकारी सह निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम पुलक कुमार, डीपीओ मनरेगा डॉ नीरज ठाकुर, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी प्रियदर्शी प्रमोद, प्रखंड प्रमुख रियाज आलम ने संयुक्त रूप से फीता काट व शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया. पीओ प्रियदर्शी ने सभी विशिष्ट अतिथियों को पाग चादर व बुके देकर सम्मानित किया. डीडीसी निराला ने वर्षों से लंबित परियोजना को पूर्ण कराने के लिए पीओ प्रियदर्शी के कार्य कुशलता की सराहना की. उद्घाटन सत्र की समाप्ति पर अधिकारियों व विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों ने परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मौके पर मुख्यालय पंचायत महिषी उत्तरी मुखिया सोनी देवी, तेलवा पूर्वी मुखिया नुरुल्ला रहमानी, बघवा मुखिया रौशन कुमार चौधरी, कुंदह मुखिया पन्नालाल राम, घोंघेपुर मुखिया खुशीलाल सादा,पंसस आशुतोष कुमार झा, राजीव कुमार, रजनीश सिंह, क्यामुलहक, लेखापाल अनिल कुमार, जेई सौरभ कुमार, पीटीए कौशल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
