नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

By Dipankar Shriwastaw | November 6, 2025 4:54 PM

चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप सोनवर्षाराज. प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में गुरुवार को एक नवजात की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे की हालत बिगड़ने के बावजूद चिकित्सक को बार-बार बुलाया गया. लेकिन वे देखने नहीं आये. बताया कि इस दौरान चिकित्सक वार्ड के कमरे में सो रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के सोहा वार्ड 3 निवासी राजीव ठाकुर की पत्नी को प्रसव के लिए बुधवार को भर्ती कराया गया. जहां प्रसव के कुछ देर बाद नवजात की स्थिति बिगड़ गयी. जिसके बाद परिजन कई बार ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ विकास कुमार को नवजात की हालत देख लेने का आग्रह किया. लेकिन चिकित्सक अपने कमरे में सोते रहे. परिजनों ने आरोप लगाया कि समय रहते नवजात की देखभाल की जाती तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. नवजात की मौत बाद आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सक के रूम में आगे से कुंडी लगा कमरे में बंद कर कार्रवाई की मांग करने लगे. इधर सीएचसी में हंगामे की सूचना बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी दल-बल के साथ सीएचसी पहुंच चिकित्सक का रूम खुलवाया. थानाध्यक्ष ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करा व मामले की लिखित रूप से इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों को देने व उचित कार्रवाई किये जाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद माहौल शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है