महिषी विधानसभा में 29 अगस्त को होगा एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन
महिषी विधानसभा क्षेत्र में आगामी 29 अगस्त को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.
नवहट्टा. महिषी विधानसभा क्षेत्र में आगामी 29 अगस्त को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. आयोजित सम्मेलन राज्य संपोषित उच्च विद्यालय नवहट्टा में निर्धारित किया गया है. तैयारियों की समीक्षा बुधवार को नवहट्टा उच्च विद्यालय परिसर पहुंच जिला जदयू अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया के नेतृत्व में एनडीए शिष्टमंडल ने की. जदयू के वरिष्ठ नेता घनश्याम चौधरी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनायें. नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें. महिषी विधानसभा की आम जनता से जदयू नेता घनश्याम चौधरी ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम पहुंचकर एनडीए को मजबूती देने का आग्रह किया. तैयारी समीक्षा के दौरान महिषी विधानसभा प्रभारी भगवान चौधरी, जदयू नेता सुनील कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार सिंह बबलू, हम पार्टी जिला अध्यक्ष राम रत्न ऋषिदेव, जदयू अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष देवेंद्र देव, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन साह, सरफराज आलम, उपेंद्र दास सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
