दो अलग-अलग जगहों से मोटर पंप व मोबाइल की चोरी

दो अलग-अलग जगहों से मोटर पंप व मोबाइल की चोरी

By Dipankar Shriwastaw | August 30, 2025 5:59 PM

सोनवर्षाराज. काशनगर थाना क्षेत्र के अरसी गांव में बीते शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग जगहों से मोटर पंप व मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने पड़रिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार शर्मा के अरसी गांव स्थित बासा पर लगे मोटर पंप की चोरी कर ली. इसके अलावा चोरों ने अरसी गांव में ही दरवाजे पर सो रहे मणिलाल साह के पुत्र शिवम कुमार का मोबाइल चोरी कर लिया. घटना को लेकर मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि अज्ञात चोरों ने इससे पूर्व भी कई बार बासा पर रखे सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बाइक की चाेरी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के मानस नगर वार्ड नंबर 20 से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है. पीड़ित घनश्याम सिंह ने सदर थाना में आवेदन देकर बताया कि उनकी हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक घर के मुख्य गेट पर खड़ी थी. 29 अगस्त की दोपहर अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली. पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी गई है और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोग चिंतित हैं. पीड़ित ने प्रशासन से चोरी हुई बाइक की बरामदगी की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है