मोहनपुर में विधायक संजय सिंह का भव्य अभिनंदन, उमड़ा जनसैलाब

मोहनपुर में विधायक संजय सिंह का भव्य अभिनंदन, उमड़ा जनसैलाब

By Dipankar Shriwastaw | January 6, 2026 6:56 PM

सिमरी बख्तियारपुर . विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर पंचायत स्थित शिव मंदिर प्रांगण में मुखिया संजीव जायसवाल के नेतृत्व में विधायक संजय सिंह के सम्मान में भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया. अभिनंदन समारोह के दौरान विधायक संजय सिंह ने उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मोहनपुर की जागरूक, जनसेवी और विकासप्रिय जनता का स्नेह, सम्मान और विश्वास उनके लिए निरंतर प्रेरणास्रोत है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास, जनकल्याण और आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए वे पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ लगातार प्रयासरत रहेंगे. विधायक ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना उनका संकल्प है, जिसमें जनता का सहयोग और विश्वास सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई. इस मौके पर मुखिया संजीव जायसवाल ने कहा कि विधायक संजय सिंह क्षेत्र की जनता की आवाज को मजबूती से विधानसभा तक पहुंचा रहे हैं और विकास कार्यों को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. यही कारण है कि जनता का विश्वास उनके प्रति लगातार मजबूत हो रहा है. कार्यक्रम के अंत में विधायक संजय सिंह ने आयोजन समिति, जनप्रतिनिधियों एवं समस्त ग्रामवासियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया. इस मौके पर प्रमुख शबनम कुमारी, शैलेंद्र सिंह, मुरारी सिंह, राकेश रौशन, सुमन सिंह, मिथिलेश विजय, राजवीर सिंह, दुर्गेश पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है