छठ पर्व के दौरान मायके से ससुराल जाते समय विवाहिता दो बच्चों सहित लापता

छठ पर्व के दौरान मायके से ससुराल जाते समय विवाहिता दो बच्चों सहित लापता

By Dipankar Shriwastaw | October 30, 2025 6:30 PM

सिमरी बख्तियारपुर से बथनाहा के लिए निकली थी महिला तीन दिनों बाद भी नहीं लगा कोई सुराग; पति ने वरीय अधिकारियों को पत्र भेजकर मांगी मदद सिमरी बख्तियारपुर. छठ महापर्व की समाप्ति के बाद एक हृदय विदारक घटना सामने आयी है. जहां सिमरी बख्तियारपुर से अपने ससुराल जा रही एक विवाहिता अपने दो मासूम बच्चों के साथ रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी है. कई दिन बीत जाने के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो पीड़ित पति ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर पत्नी और बच्चों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है. छठ के दिन निकली, अब तक नहीं पहुंची जानकारी के अनुसार बथनाहा निवासी मुनेश्वर कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वे पिछले लगभग एक वर्ष से अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ अपनी ससुराल सिमरी बख्तियारपुर के आजाद नगर गंज में रह रहे थे. छठ पर्व शुरू होने से पहले मुनेश्वर अपने दो बच्चों के साथ बथनाहा स्थित अपने घर चले गए थे. पत्नी ने अपने बांकि दो बच्चों के साथ पूजा के दिन बथनाहा आने की बात कही थी. मुनेश्वर कुमार ने बताया कि छठ के दिन उनकी पत्नी दो बच्चों को लेकर आजाद नगर गंज स्थित अपने मायके से बथनाहा के लिए निकली थीं, लेकिन अब तक वह घर नहीं पहुंची हैं. मोबाइल बंद, परिवार चिंतित परिजनों के मुताबिक लापता विवाहिता का मोबाइल फोन भी लगातार बंद बता रहा है, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है. पति मुनेश्वर कुमार ने आशंका जताई है कि उनकी पत्नी और बच्चों के साथ कोई अनहोनी हुई होगी. पीड़ित पति ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ वरीय पुलिस अधिकारियों को भी पत्र प्रेषित कर मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द पत्नी और बच्चों की तलाश करने की अपील की है. पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है