mahishi vidhansabha 2025: तेजस्वी सरकार बनते ही हर मां-बहन के खाते में मकर संक्रांति के दिन 30 हजार : तेजस्वी यादव

mahishi vidhansabha 2025:

By Dipankar Shriwastaw | November 4, 2025 6:13 PM

नवहट्टा के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय मैदान में तेजस्वी ने गौतम कृष्ण के पक्ष में की चुनावी जनसभा mahishi vidhansabha 2025: नवहट्टा. प्रखंड मुख्यालय स्थित राज्य संपोषित उच्च विद्यालय मैदान में नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी डॉ गौतम कृष्ण के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. आयोजित कार्यक्रम में महिषी विधानसभा के हजारों लोगों ने भाग लिया. सुबह 8 बजे से ही तेजस्वी यादव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रशासनिक टीम ने बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था बहाल करायी गयी. अपने 10 मिनट के संबोधन में तेजस्वी यादव ने विकासात्मक बातों को रखा. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तो 20 दिनों के अंदर हम ऐसा कानून लायेंगे कि पूरे बिहार में हर घर से एक सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे और 20 महीना में इस प्रक्रिया पर काम किया जायेगा. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो माय बहन मान योजना के तहत हर मां बहन के खाते में ढाई हजार रुपए महीने व सालाना तीस हजार रुपए हमारी सरकार देने की काम करेगी. अगर हमारी सरकार बनती है तो आगामी मकर संक्रांति के दिन एक साल का तीस हजार रुपए हर मां बहन के खाते में देने का हम लोग काम करेंगे. वहीं जो व्याप्त भ्रष्टाचार है. बिहार में अपराध है. पिछले 20 वर्षों में जो यह सरकार नहीं कर पायी, वह कार्य 20 महीना में तेजस्वी सरकार करके दिखाएगा. एक नया बिहार बनाने के लिए पूरे बिहार के लोग अग्रसर है. तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील की कि इतना वोट कीजिए की चोरी करने वाला भी चोरी नहीं कर पाये. पिछली बार बेईमानी से हरा दिया था. इसलिए वोट ही इतना कीजिए कि बेईमानी करने वाला भी बेईमानी नहीं कर पाये. तेजस्वी यादव ने पूर्व बीडीओ राजद प्रत्याशी गौतम कृष्ण के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगते हुए महागठबंधन की बिहार में सरकार बनाकर नया बिहार बनाने की अपील की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महागठबंधन प्रत्याशी गौतम कृष्ण ने कहा कि इस महिषी विधानसभा में नवहट्टा व महिषी प्रखंड में तटबंध के अंदर गांव में आज भी लोग पैदल व बैलगाड़ी और बीमार लोगों को खाट के सहारे ले जाना पड़ता है. पैदल जीवन यापन करना पड़ता है. अगर हम यहां से विधायक बनते हैं तो तटबंध के अंदर सभी सड़कों का निर्माण करायेंगे. महागठबंधन की सरकार बनने पर प्रखंड मुख्यालय नवहट्टा को अनुमंडल बनाने के लिए सरकार को प्रस्ताव देंगे. बिहरा-नवहट्टा पथ का चौड़ीकरण, तटबंध के अंदर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र, असैय कैदली घाट पर पीपा पुल बनाने सहित व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने का काम करेंगे. बिहार से निकम्मी व भ्रष्ट सरकार को बदलने के लिए एकजुट हो रहा बिहार सौरबाजार. बिहार में निकम्मी एवं भ्रष्ट सरकार को बदलने का समय आ गया है. इसलिए नया एवं बेहतर बिहार बनाने के लिए महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में छह नवंबर को अपना बहुमूल्य मत देकर इसे पूरा समर्थन करने का प्रयास करें. यह बातें बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी आईपी गुप्ता के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते सहरसा विधानसभा क्षेत्र के सौरबाजार प्रखंड स्थित पुरानी हाईस्कूल मैदान में सभा में कही. तीन मिनट के संबोधन में उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते जनसभा के लोगों से इजाजत लेकर उन्होंने आईपी गुप्ता को जीत की माला पहनायी. उन्होंने कहा कि एकजुट होकर छह नवंबर को ईवीएम मशीन में करनी छाप वाले निशाना पर बटन दबाने का काम करें. जिलाध्यक्ष मो ताहिर की अध्यक्षता एवं प्रखंड अध्यक्ष सतीश साह के संचालन में चुनावी सभा को संबोधित करते वक्ताओं ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व को सौरबाजार में महागठबंधन प्रत्याशी ई आईपी गुप्ता को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाने का आश्वासन दिया. सभा को पूर्व विधायक अरुण यादव, पूर्व लोस प्रत्याशी चंद्रदीप यादव, राजद नेता रंजीत यादव, सीपीएम नेता ओमप्रकाश नारायण, जिला प्रवक्ता प्रो अमरेंद्र यादव, सुमंत राव उर्फ बबलू सम्राट, गजेंद्र यादव, गीता यादव, मुखिया प्रतिनिधि संतोष यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष अरहुल देवी, उप प्रमुख धीरेंद्र यादव, पूर्व उप प्रमुख शिवशंकर साह, कपिल देव यादव, कांग्रेस नेता बद्री यादव, रूपेश कुमार उर्फ लल्टू यादव, चंद्रकिशोर यादव, रमेश शर्मा, प्रो पावन यादव, मो आफताब आलम , प्रियंका मेहता, अरूणा यादव, पिंटू शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे. फोटो – सहरसा 18 – नवहट्टा में कार्यक्रम को संबोधित करते तेजस्वी यादव. फोटो – सहरसा 19 – चुनावी जनसभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है