छापेमारी में पांच शराब तस्कर सहित 31 लीटर शराब बरामद

छापेमारी में पुलिस ने शराब तस्कर पंकज रंगकर्मी के बेटे व सहयोगी को गिरफ्तार किया है.

By Dipankar Shriwastaw | March 12, 2025 6:49 PM

सहरसामंगलवार को सदर पुलिस द्वारा छापेमारी कर पांच शराब तस्कर सहित करीब 31 लीटर शराब बरामद किया गया. प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि होली में राज्य मुख्यालय व आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर सदर पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को शहर के बटराहा में छापेमारी के दौरान पंकज रंगकर्मी के मकान से सदर पुलिस ने 31.4 लीटर शराब बरामद किया. छापेमारी में पुलिस ने शराब तस्कर पंकज रंगकर्मी के बेटे व सहयोगी को गिरफ्तार किया है. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर सदर पुलिस ने बेंगहा में किराये के मकान में रहकर शराब की तस्करी करने वाले सौरभ कुमार को छह बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. सौरभ कुमार से पूछताछ करने पर सौरभ कुमार ने बताया कि राजा कुमार शराब की आपूर्ति करता है. जिसकी निशानदेही पर राजा कुमार को भी पुलिस हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. छापेमारी दल में पुअनि खुश्बू कुमारी, सनोज वर्मा, सुमन कुमार सुमन व सदर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है