जिम व पार्क के नाम उठायी लाखों की राशि, कर रहे निजी उपयोग

जिम व पार्क के नाम उठायी लाखों की राशि, कर रहे निजी उपयोग

By Dipankar Shriwastaw | August 28, 2025 6:43 PM

प्रखंड प्रमुख पर वित्तीय अनियमितता का लग रहा आरोप विराटपुर की पंसस ने पंचायती राज विभाग के सचिव को दिया आवेदन सोनवर्षाराज. प्रखंड प्रमुख रंजू देवी ने पड़रिया पंचायत स्थित अपने गांव में निजी स्वार्थ को लेकर सरकारी राशि का दुरुपयोग कर नियम के विपरित लाखों खर्च कर जिम, पार्क व चाहरदीवारी का निर्माण कराया है. जहां जिम में एक उपकरण भी नहीं है. यहीं नहीं उन्होंने सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाकर बकायदा जिम की चाहरदीवारी के अंदर शौचालय बनाकर जमीन पर फेबर ब्लॉक भी बिछवा डाला है और चाहरदीवारी में बड़ा सा ग्रिल लगाकर बड़ा ताला लगाकर रखा है. इस मामले को लेकर जदयू नेत्री सह विराटपुर की पंसस गौरी देवी ने बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के सचिव को आवेदन देकर उपरोक्त योजना की सघन जांच की मांग करते हुए सख्त कार्रवाई की भी मांग की है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड प्रमुख रंजू देवी ने बडी चालाकी से पड़रिया स्थित अपने निजी जमीन के सामने जिम व पार्क की चाहरदीवारी के नाम पर 6 लाख 18 हजार की योजना ली तथा सरकारी व अपने निजी जमीन के पूरे हिस्से को घेर लिया. जिसका रंग रोगन कर निजी तरीके से उपयोग कर रहे हैं. इतना ही नहीं उसके बाद उन्होंने चाहरदीवारी के अंदर 3 लाख रुपये का शौचालय एवं 1 लाख 60 हजार रुपये से ग्रिल एवं फेबर ब्लांक की योजना पूरा किया. इस तरह लाखों की राशि की योजना पूरी तरह प्रखंड प्रमुख के कब्जे में आ गयी. सभी योजना वित्तीय वर्ष 21-23 में 15वीं एवं षष्टम वित्त मद से की गयी थी. प्रखंड प्रमुख की इस करतूत से क्षेत्र के आमजनों में आक्रोश है. इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद ने बताया कि आवेदन मिलने पर समुचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है