सुनसान घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी

सुनसान घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी

By Dipankar Shriwastaw | October 30, 2025 6:41 PM

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल वार्ड नंबर 33/26में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आयी है. अज्ञात चोरों ने छठ पर्व मनाने भाई के यहां गये गृहस्वामी के सुनसान घर को निशाना बना कर लाखों रुपये की चोरी कर ली. नवहट्टा नारायणपुर वार्ड नंबर 3 निवासी सुनीता कुमारी ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने बताया कि वह सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल में परिवार के साथ रहती है. 27 को अपने परिवार के साथ छठ पर्व मनाने अपने भाई के यहां शाहपुर गयी थी. घर में ताला बंद था. 29 अक्तूबर की शाम करीब 7 बजे जब वापस लौटीं और घर का दरवाजा खोला तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा था. कमरे की अलमारी और संदूक खुली हुई थी. अज्ञात चोरों द्वारा घर से करीब आठ लाख रुपये का सोने-चांदी का जेवरात नकमूनी, नथिया, सोने का चेन, टॉप्स, कनवाली, अंगुठी, पायल व नगदी 25 हजार रुपया चुरा लिया गया. सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है. ………………………………………………………………………………. नदी में बहता जलावन निकालने को लेकर दो पक्षों में फायरिंग दोनों ओर से एफआईआर दर्ज सलखुआ. थाना क्षेत्र के कोसी पूर्वी तटबंध स्थित गौरदह पंचायत के काझी गांव के पास गुरुवार को नदी से बहते मनिजरा (जलावन) निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से कई राउंड गोली चलने की बात सामने आयी. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला, लूटपाट और रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगाया है. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने सलखुआ थाना में एक-दूसरे के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहली रिपोर्ट काझी गांव निवासी वकील सादा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें चानन पंचायत वार्ड संख्या 06 कठघड़ा पुनर्वास, थाना चिरैया जिला सहरसा निवासी अजीत कुमार चौधरी और पंकज कुमार निराला दोनों स्व. राजेंद्र चौधरी के पुत्र को नामजद किया गया है. आरोप है कि दोनों ने नदी से जलावन निकालने का विरोध करते निकालने वाले महादलित महिलाओं को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गोलीबारी की और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते उन्हें नदी किनारे घसीटने का प्रयास किया. आरोप है कि हल्ला सुनकर जब लोग पहुंचे तो आरोपितों ने फायरिंग करते घर में घुसकर लूटपाट भी की. वहीं काउंटर केस में कटघरा पुनर्वास निवासी अजीत कुमार चौधरी ने काझी गांव के वकील सादा, गोरेलाल सादा दोनों पिता सुकन सादा, बौकू सादा पिता देबू सादा, रूना देवी और अंजू देवी को नामजद करते आरोप लगाया है कि अचानक आयी बाढ़ में उनके खेत से बहा जलावन जब वह निकाल रहे थे, तभी विपक्षी पक्ष जबरन कब्जा करने लगे. विरोध करने पर उन पर फायरिंग की गयी. जाति सूचक गाली-गलौज और मारपीट की गयी तथा जेवरात लूट लिए गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि विवाद महादलित परिवार की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और दबंगई से जुड़ा है, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है