अज्ञात मालवाहक से कुचल कर मजदूर की मौत

अज्ञात मालवाहक से कुचल कर मजदूर की मौत

By Dipankar Shriwastaw | November 1, 2025 5:44 PM

नवनिर्मित एनएच 107 पर टहल कर अपने घर लौट रहे थे बेचन महतो शव को एनएच 107 पर रख परिजनों ने किया सड़क जाम कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के पड़री गांव से होकर गुजरने वाले नवनिर्मित एनएच 107 पर टहल कर अपने घर लौट रहे स्थानीय 55 वर्षीय बेचन महतो की मौत बरियाही से बख्तियारपुर की तरफ जा एक तेज रफ्तार अज्ञात चार चक्के मालवाहक वाहन से कुचलकर कर हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों सहित स्थानीय बनगांव थाना पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने पर परिजनों ने शव को एनएच 107 पर रख सड़क को जाम कर दिया और दोषी अज्ञात वाहन की पहचान कर कार्रवाई और मृतक को उचित मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर बनगांव थाना पुलिस सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि जाम स्थल पर पहुंचे व प्रशासन से मृतक को उचित मुवावजा और दोषी वाहन का पता लगा उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजनों ने सड़क जाम हटाया. जिसके बाद बनगांव थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. वही घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि मृतक बेचन महतो पड़री पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी था. जो रोज की भांति शनिवार को भी अहले सुबह टहलने और पूजा पाठ के लिए फूल तोड़कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार के एक अज्ञात चार चक्के मालवाहक वाहन ने उसे कुचलते बख्तियारपुर की तरफ भाग गया. इस दौरान वाहन में बेचन महतो के फंस जाने के कारण वाहन द्वारा कुछ दूरी तक घसीटा भी गया. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों सहित गांवों के लोगों में मातम छा गया. मृतक भाई में अकेला था. परिवार में पत्नी झिंगया देवी के अलावा दो पुत्र और दो पुत्री है. मृतक बर्फ बेच और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. अचानक बेचन महतो दुर्घटना मे मौत हो जाने से परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है