हॉकी में महिला वर्ग में कल्पना चावला टीम रही विजेता
हॉकी में महिला वर्ग में कल्पना चावला टीम रही विजेता
हॉकी के सौ साल होने पर एक दिवसीय हॉकी खेल का हुआ आयोजन, महिला वर्ग में कल्पना चावला टीम रही विजेता सहरसा . हॉकी के सौ साल होने पर शुक्रवार को पटेल मैदान में एक दिवसीय हॉकी खेल का आयोजन किया गया. जिसमें पुरुष वर्ग का तीन टीम व महिला की दो टीम ने भाग लिया. हॉकी खेल में खिलाड़ियों को शुभकामना देते जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार ने कहा कि बच्चे अच्छे से खेलकर अपने जिले का नाम राज्य एवं राष्ट्र में आगे करें. एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने खिलाड़ियों को खेल पर विशेष ध्यान देने की बात कही. जिससे खिलाड़ियों को अपना लक्ष्य हासिल करने में मदद मिल सके. मौके पर नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा को हॉकी एसोसिएशन ऑफ सहरसा सचिव प्रमोद कुमार झा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. पुरुष वर्ग के टीम में स्प्रिचुअल स्पोर्ट्स एंड एडवेंचरल मैच में विजेता रहा व मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी उपविजेता रहे. इलेवन 11 हॉकी तृतीय स्थान पर रहा. वहीं महिला वर्ग में कल्पना चावला टीम विजेता रही व रानी लक्ष्मीबाई टीम उपविजेता रही. दोनों टीमों को नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. खेल समाप्ति के बाद सभी खिलाड़ी को मौजूद सभी गणमान्य ने मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर शशिभूषण, राजकिशोर गुप्ता, सदानंद ठाकुर, शंकर पंडित, मानस आनंद, शनि सिंह, शैलेश कुमार झा, प्रीता झा, मीणा कुमारी, नुनु कुमारी, बलवीर, अंपायर राजू कुमार व अन्य खिलाड़ियों के माता पिता भी मौजूद थे. सभी खिलाड़ियों का हौसला एवं मनोबल बढ़ा रहे थे. सभी ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
