दो ज्वेलर्स की दुकान में 40 लाख से अधिक की ज्वेलरी व नगदी की हुई चोरी

दो ज्वेलर्स की दुकान में 40 लाख से अधिक की ज्वेलरी व नगदी की हुई चोरी

By Dipankar Shriwastaw | October 30, 2025 5:50 PM

बिहरा थाना क्षेत्र के बिहरा पटोरी बाजार स्थित दो ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, जांच में जुटी पुलिस सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के बिहरा पटोरी बाजार स्थित दो ज्वेलर्स की दुकान में चोरी हो गयी. जिसमें नगदी सहित आभूषण की चोरी की गयी. घटना की जानकारी पुलिस को दूरभाष से दी गयी. पुलिस ने डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार प्रेम ज्वेलर्स व न्यू प्रेम ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर चोरो ने चोरी की. दुकानदार चंद्रशेखर ठाकुर व प्रफुल ठाकुर ने बताया कि वह अन्य दिनों की भांति बुधवार को दुकान बंद कर घर चले गये. गुरुवार सुबह पता चला कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. दुकान खोलकर अंदर प्रवेश किया तो कई बेशकमती ज्वेलरी व नगदी की चोरी कर ली गयी है. पीड़ित दुकानदार चंद्रशेखर ने कहा कि 19 लाख का सोना चांदी व दो लाख नगदी व प्रफ्फुल ने बताया कि 21 लाख का आभूषण व तीन लाख नगदी चोरी कर ली गयी है. मालूम हो कि बिहरा थाना क्षेत्र में आये दिन बढ़ती चोरी घटना को लेकर व्यवसायी परेशान हैं. लेकिन एक भी चोर पकड़ा नहीं गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है