जदयू महिला टीम ने किया घर-घर लोगों से संपर्क
जदयू महिला टीम ने किया घर-घर लोगों से संपर्क
सुशासन के सार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दी योजनाओं की जानकारी सहरसा . जिले के सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को सुशासन के सार, आपके द्वार के तहत हर घर महिला संवाद किया गया. वहीं पतरघट प्रखंड के बेहटा पंचायत के ग्राम, आरसी, ननैती, मैना, पंचायत देहदा कहरा, धबोली, जेम्हरा, किशनपुर पंचायत में ग्राम पामा, महुंआ, बड़गांव, ग्राम अतलखा, मंगवार, सोन नगर पंचायत के ग्राम शाहपुर एवं विभिन्न ग्राम में हर-घर महिला संवाद कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 20 वर्षों में किये गये कार्यो का घर-घर जाकर सभी जनता, नारी शक्ति, बुजुर्गों से एवं युवाओं, युवतियों को बताने का काम किया गया. बुकलेट, पम्पलेट व स्टीकर घर के दरवाजे पर चिपकाया गया. टीम लीडर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ स्मिता सिन्हा की महिला टीम के पूर्ण सहयोग से सभी क्षेत्र में घूमने का कार्य किया. संवाद में जदयू महिला अध्यक्ष सीमा गुप्ता, प्रदेश महासचिव अनुज मिश्रा, अर्चना झा, रंजना देवी, नीलम देवी, सरिता देवी, प्रखंड अध्यक्ष जय सिंह, जदयू नेता प्रमोद सदा एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
