पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अंतर जिला अपराधी गुद्दर यादव

सहरसा जिले में लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अंतर जिला अपराधी गुद्दर यादव उर्फ गुड्डर यादव को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Dipankar Shriwastaw | January 7, 2026 7:27 PM

सम्हारखुर्द पंचायत समिति के पूर्व समिति सदस्य विजय सिंह की हत्या का आरोपी हुआ गिरफ्तार

सलखुआ. सहरसा जिले में लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अंतर जिला अपराधी गुद्दर यादव उर्फ गुड्डर यादव को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चिरैया थाना पुलिस ने उसे दबोच कर कानून के शिकंजे में ले लिया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार साहनी ने अन्य पुलिस के सहयोग से लखीसराय से उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है, वहीं आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है. गिरफ्तार अपराधी गुद्दर यादव, पिता स्व राजेंद्र यादव, निवासी मोरबरिया रहुआ, थाना पिपरिया, जिला लखीसराय का रहने वाला है. वह हत्या, हिंसा, रंगदारी, आर्म्स एक्ट तथा लोक व्यवस्था भंग करने जैसे संगीन मामलों में वांछित था. पुलिस के अनुसार, आरोपी एक सक्रिय गैंग का सरगना है, जिसके गिरोह में कई अन्य अपराधी भी शामिल रहे हैं. इनमें से कुछ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

गुद्दर यादव चिरैया थाना में दर्ज मामले में वांछित था, जिसमें बीएनएस की गंभीर धारा के साथ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. इसके अतिरिक्त उसके खिलाफ पिपरिया थाना में वर्ष 2009, 2016 और 2017 में भी कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, रंगदारी, मारपीट, फायरिंग और एससी/एसटी एक्ट तक के आरोप शामिल हैं.

दुर्गम इलाकों में छिपकर देता था वारदात को अंजाम

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गुद्दर यादव सहरसा जिले के दुर्गम इलाकों में छिपकर रहता था और मौका मिलते ही संगठित अपराध को अंजाम देता था. उसकी फरारी से क्षेत्र की विधि-व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था. कई बार छापेमारी के बावजूद पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही थी.

पुलिस की कार्रवाई से टूटा नेटवर्क

चिरैया थाना पुलिस की सतर्कता और लगातार प्रयास के बाद आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तारी से उसके आपराधिक नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आगे की पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ कर सहरसा न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष सुपुर्द किया. पुलिस ने इसे संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी उपलब्धि बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है