आतंकी घुसपैठ के मद्देनजर सहरसा रेलवे स्टेशन पर चला सघन जांच अभियान

आतंकी घुसपैठ के मद्देनजर सहरसा रेलवे स्टेशन पर चला सघन जांच अभियान

By Dipankar Shriwastaw | August 29, 2025 6:48 PM

प्लेटफार्म और ट्रेनों में मेटल डिटेक्टर से की सामानों की जांच सहरसा. आतंकी घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सहरसा रेलवे स्टेशन और इसके आसपास के रेल परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कमांडर धनंजय कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को व्यापक जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, पार्किंग स्थल और यात्री गाड़ियों में विशेष तलाशी अभियान चलाया गया. सुरक्षा बलों की टीम ने यात्रियों के सामान की गहन जांच की और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान समय में आतंकी गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सतर्कता बढ़ाने का निर्देश मिला है. इसी क्रम में स्टेशन पर चौकसी को बढ़ाया गया है. ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके. आरपीएफ के पोस्ट कमांडर धनंजय कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें और अगर कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल आरपीएफ अथवा जीआरपी को सूचना दें. जांच अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने न केवल रेल परिसर में घूम-घूमकर निरीक्षण किया, बल्कि स्टेशन पर खड़ी गाड़ियों के डिब्बों में भी गहन तलाशी ली. प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों से पहचान पत्र की जांच की गयी और बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी. यात्रियों का कहना है कि इस तरह की सतर्कता से उन्हें भरोसा मिलता है और वे सुरक्षित महसूस करते हैं. लोगों ने रेलवे प्रशासन और सुरक्षा बलों की इस पहल का स्वागत किया. मालूम हो कि हाल के दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी गतिविधियों की सूचनाएं मिली हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सहरसा समेत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा जांच अभियान आगे भी समय-समय पर जारी रहेगा, ताकि यात्रियों को निर्भीक और सुरक्षित यात्रा का माहौल उपलब्ध कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है