भवनों के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कार्रवाई का निर्देश
भवनों के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कार्रवाई का निर्देश
जिला समन्वय समिति की बैठक में न्यायिक मामलों व संचालित योजनाओं की हुई विस्तृत समीक्षा सहरसा. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता निशांत की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय विकास भवन में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में न्यायिक मामलों के वर्तमान निष्पादन स्थिति व संचालित योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गयी. न्यायिक मामलों समीक्षा क्रम में जानकारी दी गयी कि सीडब्लूजेसी, पीएलसी संबंधित वाद क्रमशः प्रखंड कार्यालय सत्तरकटैया, सिमरी बख्तियारपुर, सोनवर्षा, नवहट्टा सहित अन्य कुछ कार्यालय स्तर पर लंबित है. संबंधित कार्यालयों को आगामी बैठक से पूर्व एसओएफ दायर करने का निर्देश दिया गया है. एमजेसी से संबंधित तीस मामले क्रमशः नगर आयुक्त कार्यालय, जिला मत्स्य कार्यालय, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सिमरी बख्तियारपुर स्तर पर लंबित पाया गया. जिसको यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश संबंधित कार्यालयों को दिया गया. सरकारी भवन, अवसंरचना निर्माण के लिए भूमि उपलब्धता समीक्षा के क्रम में जब्त लावारिस वाहनों के लिए स्थल, अंचलवार विवाह भवन, ई किसान भवन, सलखुआ प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम निर्माण, प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय, सौ आसन वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, संयुक्त योजना भवन, सभी अंचलों में मिथिला हाट, क्षेत्रीय ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र, सत्तरकटैया, नवहट्टा, पतरघट, सिमरी बख्तियारपुर व सोनवर्षा प्रखंड से संबंधित कुछ पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्धता समीक्षा के क्रम में आगामी बैठक से पूर्व इन भवनों के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया गया. सामाजिक सुरक्षा के तहत लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहय क्रमशः सोनवर्षा, कहरा, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में आवेदन लबित है. जिसके यथाशीघ्र निष्पादन के लिए आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया. पथ निर्माण विभाग के तहत पचगछिया, बिहरा बाजार, नवहट्टा तटबंध तक, सोनवर्षा कचहरी पथ तक पथ निर्माण की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में योजना के सम्यक, सुचारु क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. लघु जल संसाधन द्वारा संचालित राजकीय नलकूपों के वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में वैसे नलकूप जो यांत्रिक दोष, विद्युत दोष के कारण बंद है को यथाशीघ्र ठीक कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. समीक्षात्मक बैठक के दौरान यह तथ्य उभरकर सामने आया कि अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के दौरान जन्म मृत्यु प्रमाणीकरण से संबंधित अनेकों आवेदन प्रखंड स्तर पर लंबित है. जिसको यथाशीघ्र निष्पादित करते तत्संबंधी प्रतिवेदन जिला कल्याण कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. सभी प्रखंडों को विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान निर्वाचन कार्यों निमित प्रयुक्त वाहनों भुगतान के लिए आवश्यक वांछित कागजात अविलंब उपलब्ध कराने को कहा गया. अन्य सभी विभागों को संचालित योजनाओं के सम्यक, सुचारु क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार चौधरी, नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार, डीआरडीए निदेशक वैभव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी,सिमरी बख्तियारपुर आलोक कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
