profilePicture

उग्रतारा मंदिर में माईक्रो एटीएम लगाने का निर्देश

उग्रतारा मंदिर में माईक्रो एटीएम लगाने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 5:40 PM
an image

महिषी. शनिवार को बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड पटना के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह विभागीय अधिकारियों के संग उग्रतारा मंदिर में पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद व्यापार मंडल संघ के अध्यक्ष जवाहर ठाकुर के पैतृक आवास पर क्षेत्र में सहकारिता के क्रिया कलापों से रूबरू हुए. अध्यक्ष ठाकुर ने उग्रतारा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एटीएम खुलवाने का आग्रह किया. निदेशक श्री सिंह ने मौके पर मौजूद सहकारिता बैंक के प्रबंधक सोनू कुमार को तत्काल मंदिर परिसर के बाहर माईक्रो एटीएम की व्यवस्था का निर्देश दिया. प्रबंधक ने बताया कि जल्द हीं व्यापार मंडल की निगरानी में बैंक मित्र का प्रतिनियोजन कर ग्राहकों के जमा निकासी की भी व्यवस्था कर दी जायेगी. मौके पर डीसीओ जय प्रकाश सिंह, भरत चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version