पुस्तक चर्चा में लेखक के साहित्य सृजन के प्रथम प्रयास की सराहना

पुस्तक चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 5:40 PM

पूर्णिया. सामाजिक कार्यों से निकल कर साहित्य सृजन में सक्रिय हुए अभय कुमार चांद लिखित पुस्तक को लेकर शनिवार को मधुबनी स्थित प्रतापनगर के रामायण परिसर में पुस्तक परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में शिरकत कर रहे साहित्यकार और बुद्धिजीवियों ने साहित्य के क्षेत्र में प्रथम सृजनात्मक प्रयास की सराहना की और सृजनशीलता को नियमित रखने की सलाह दी. रविवार को प्रस्तावित रेणु स्मृति समारोह में इस पुस्तक का विमोचन भी किया जाना है. परिचर्चा के दौरान लेखक अभय कुमार चांद ने कहा कि 21 कहानियों की यह पुस्तक को अत्यंत रोचक और प्रेरणादायक बनाने की कोशिश की गयी है. कहानियों में ग्राम्यजीवन की झलक और महक डालने का भी प्रयास है. इसमें देशप्रेम, भ्रातृत्व-प्रेम, नारी शिक्षा, पर्यावरण संवर्धन ,स्वावलंबन, मानवीयता को तवज्जो दी गयी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव, साहित्यांगन डाॅ.रामनरेश भक्त कर रहे थे जबकि संचालन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका रीता सिन्हा ने किया. पुस्तक परिचर्चा में पूर्णियाॅ कालेज के प्राचार्य डाॅ शम्भु लाल कुशाग्र, डाॅ निरूपमा राय , डाॅ उषा शरण ,डाॅ जितेन्द्र वर्मा, डाॅ मिथिलेश राय, डाॅ केके चौधरी, डाॅ संजीव कुमार, सेवानिवृत प्रशासनिक पदाधिकारी अरविन्द कुमार झा ,सेवानिवृत एन.आई.सी पदाधिकारी राजीव रंजन , समाजसेवी विजय कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक संजय कुमार सिंह, नूतन आनंद, महामाया प्रसाद, देव आनन्द, आकाशवाणी के पूर्व निदेशक विजय नंदन प्रसाद, त्रिलोकेश्वर तरुण, पूर्व प्राचार्य नवल किशोर साह , सेवानिवृत बैंक प्रबंधक अनुज कुमार चांद, शशि शंकर सिंह,,विजय कुमार सिन्हा,सुजीत चौधरी ,अरूण कुमार सिन्हा, हिमांशु शेखर ,डाॅ किशोर यादव, डाॅ मनोरंजन प्रसाद आदि ने भागीदारी निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है