कृषि काॅलेज के छात्रों को बेहतर करने के लिए दिए गये कई अहम टिप्स

दीक्षारंभ कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को किया मोटिवेट

By AKHILESH CHANDRA | December 25, 2025 5:39 PM

दीक्षारंभ कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को किया मोटिवेट

लक्ष्य के प्रति समर्पण, निरंतर मेहनत और नवाचार पर किया गया फोकस

पूर्णिया. भोला पासवान शास्त्री कृषि काॅलेज में आयोजित 15 दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम में काॅलेज के छात्रों कृषि के क्षेत्र में लीक से हटकर बेहतर करने के लिए कई टिप्स दिए गये. इस दौरान विषय विशेषज्ञों ने छात्रों को मोटिवेट किया और बताया कि वे कैसे बिहार के कृषि विकास को नया आयाम दे सकते हैं. इस अवसर पर मखाना समेत अन्य कृषि उत्पादों में नवाचार के महत्व पर फोकस किया गया. कार्यक्रम में खास तौर पर मखाना की बढ़ती राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मांग, इससे किसानों की आय में हो रही वृद्धि तथा बिहार को मखाना हब के रूप में विकसित करने की व्यापक संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. दीक्षारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कसबा के विधायक नितेश कुमार सिंह ने कृषि काॅलेज के छात्र-छात्राओं, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों को लक्ष्य के प्रति समर्पण, निरंतर मेहनत और नवाचार की महत्ता बतायी और इसके सुखद परिणामों का अहसास भी कराया. उन्होंने कहा कि कृषि ही आत्मनिर्भर भारत और सशक्त बिहार की मजबूत नींव है. युवाओं के नवाचार और किसानों की मेहनत से बिहार कृषि के क्षेत्र में नई ऊचाइयों को छुएगा. मौके पर पहुंचे विषेक चौहान ने भी कई प्रेरक संदेश दिए. इससे पहले प्राचार्य डॉ. डी. के. महतो ने पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र से अतिथियों का स्वागत किया. अतिथियों के स्वागत में छात्राओं ने स्वागतगान की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. महतो ने महाविद्यालय की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी. प्राचार्य डॉ. महतो ने कुलपति डॉ. डी. आर. सिंह के निर्देशन में तथा निदेशक अनुसंधान, बिहार कृषि विष्वविद्यालय, सबौर भागलपुर के नेतृत्व में महाविद्यालय में चल रहे शोध, शिक्षण, प्रशिक्षण एवं प्रसार के बारे में भी विस्तार से बताया. इस अवसर पर महाविद्यालय के वैज्ञानिकों में डॉ. मणिभूषण ठाकुर, डॉ. आशीष रंजन, डॉ. रूबी साहा, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. जय प्रकाश प्रसाद, डॉ. मीनू मोहन, डॉ. एस.आर.पी. सिंह, डॉ. माचा उदय कुमार, मो. जाकिर हुसैन, डॉ. प्रीति सुन्दरम, डॉ. आशीष चौरसिया, डॉ. चुन्नी कुमारी, स्नेहा, डॉ. बाल कृष्ण, अमरेन्द्र कुमार, डॉ. चेतना सीके तथा कर्मचारियों में बिनोद झा, नवीन लकड़ा, जयदीप कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है