गाेलीकांड के मामले में भाई के आवेदन पर मामला दर्ज
समाहरणालय में क्लर्क के पद पर नियुक्त है.
सहरसा बीते सोमवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के चिल्ड्रेन पार्क स्थित पुराने उत्पाद कार्यालय के समीप हुई गोलीबारी में कनरिया थाना क्षेत्र के सुखासन गांव निवासी स्व सिकंदर प्रसाद यादव के पुत्र जग्गा यादव को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है और वह खतरे से बाहर भी बताया जा रहा है. गोली कांड मामले को लेकर घायल के भाई मनीष कुमार ने मंगलवार की देर शाम अज्ञात के खिलाफ सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने बताया कि वे स्थानीय समाहरणालय में क्लर्क के पद पर नियुक्त है. साथ ही सरकार द्वारा निर्गत सरकारी आवास एक्साइज कॉलोनी क्वार्टर संख्या 20/ए में सपरिवार रहते हैं. बीते 26 मई की रात्रि लगभग 8 बजकर 30 मिनट पर वे आवास पर थे. तभी उनका भाई आशीष कुमार उर्फ जग्गा यादव उनसे मिलने पहुंचा. वे उनके आवास के गेट के सामने गाड़ी खड़ी कर घर के अंदर प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. तभी दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधी उन्हें खदेड़ कर उनके ऊपर अंधाधुन गोलीबारी करने लगा. गोली की आवाज सुनकर वे भी घर से बाहर आये तो देखा उनके भाई को चिल्ड्रेन पार्क के नजदीक अपराधी गोली मार रहे है. फिर वे भाई के निजी सुरक्षा गार्ड बालकृष्ण सिंह के साथ भाई तक पहुंचे. तब तक अपराधी उन्हें गोली मारकर घायल कर फरार हो चुका था. उनका भाई सड़क पर घायल अवस्था में तड़प रहा था. फिर सुरक्षा गार्ड के सहयोग से उन्हें गांधीपथ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां वे अभी इलाजरत हैं. उनके होश में आने के बाद ही अपराधियों की शिनाख्त हो सकती है. आवेदन के आधार पर सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि गोलीबारी में घायल जग्गा यादव के भाई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
