कोपरिया में होम सिग्नल फेल, जनसेवा और इंटरसिटी फंसी
कोपरिया में होम सिग्नल फेल, जनसेवा और इंटरसिटी फंसी
सहरसा. कोपरिया में होम सिग्नल फेल होने से सहरसा-मानसी रेलखंड पर कई ट्रेन फंसी रही. करीब 45 मिनट तक सहरसा-मानसी रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन ठप रहा. शाम चार बजे के बाद परिचालन शुरू हो सका. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर तीन बजे के करीब अमृतसर से सहरसा आ रही जनसेवा एक्सप्रेस जब कोपरिया होम सिग्नल पहुंचने वाली थी, तभी अचानक से सिग्लन फेल हो गया और ट्रेन रोक दी गयी. इस दौरान पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस धमारा घाट स्टेशन पर रोक दी गयी. वहीं सहरसा-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर रोक दी गयी. इसके अलावा सुपौल-पूणे एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन पर रोक दी गयी. करीब 45 मिनट तक ट्रेन का परिचालन ठप रहा. वहीं जनसेवा एक्सप्रेस का मेमो देने के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू हो सका. शाम चार बजे के बाद रूट क्लियर के बाद सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
