प्रधानमंत्री की माताजी पर की गयी अभद्र टिप्पणी संकीर्ण मानसिकता का है प्रमाणः राजीव

अभद्र टिप्पणी संकीर्ण मानसिकता का है प्रमाणः राजीव

By Dipankar Shriwastaw | August 30, 2025 5:55 PM

सहरसा . भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन साह ने कहा कि घुसपैठिया बचाओ यात्रा के दौरान मिथिलांचल की पावन भूमि पर कांग्रेस, आरजेडी के मंच से देश के प्रधानमंत्री की स्व. माताजी पर की गयी अभद्र टिप्पणी केवल राजनीति का पतन नहीं. बल्कि भारतीय संस्कृति में मां के प्रति आदर व सर्वोच्च स्थान पर सीधा प्रहार है. यह निंदनीय घटना ना सिर्फ प्रधानमंत्री का, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का गहरा अपमान है. पहले बिहार का अपमान व अब प्रधानमंत्री की माताजी को लेकर अशोभनीय भाषा का प्रयोग यह कांग्रेस एवं उसके सहयोगियों की संकीर्ण मानसिकता व राजनीतिक दिवालियापन का प्रमाण है. बिहार की जागरूक जनता इस असभ्यता व ओछी मानसिकता का दृढ़ता से जवाब देगी. उन्होंने कहा कि मां शब्द का अपमान वही कर सकता है जिसका धरती मां से, भारत माता से कोई नाता ही नहीं हो. इन लोगों ने मर्यादा, शालीनता व संस्कृति सबकी सीमाएं लांघ दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दिवंगत माता के लिए जिस अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है उसकी कटु शब्दों में निंदा करते हैं. ऐसी बातों को ना तो बिहार बर्दाश्त करेगा, ना ही देश बर्दाश्त करेगा. कांग्रेस व आरजेडी को तुरंत माफी मांगनी चाहिए. भाजपा नेता ने कहा कि जो लोग बुथ लूट कर सत्ता हासिल करते थे, वे लोग घुसपैठियों को बचाने के लिए वोट चोरी का आरोप लगाते लगाते अब खुले मंच से प्रधानमंत्री की माता को गाली दिला रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है