सड़क हादसे में चार महिला व एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी, रेफर

सड़क हादसे में चार महिला व एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी, रेफर

By Dipankar Shriwastaw | November 2, 2025 7:05 PM

कोपरिया में हुआ सड़क हादसा सलखुआ . प्रखंड क्षेत्र के कोपरिया गांव के पास एसएच 95 पर रविवार को हुए सड़क हादसे में चार महिलाएं एवं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. दोनों घटनाओं ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पहली घटना सलखुआ एसएच 95 पर खगना पुल के पास घटी, जहां घास लाने जा रही महिलाओं के समूह में एक लहरिया कट बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में चार महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गयी. जिनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलखुआ पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया. जबकि पुलिस ने दुर्घटनास्थल से लाल रंग की अपाची बाइक बरामद कर थाने में जमा कर दी है. घायलों की पहचान हरिनसारी महादलित टोला निवासी 19 वर्षीया निशा कुमारी पति रोशन सादा जो गर्भवती बताई जा रही हैं, उनका दाहिना पैर टूट गया है. 18 वर्षीया पुनीता कुमारी पति पारले सादा के सिर में गंभीर चोट आयी है और वे बेहोश है. 16 वर्षीया विभा कुमारी पिता जनेश्वरी सादा का सर व पीठ पर बुरी तरह जख्मी है तथा 15 वर्षीया सुशीला कुमारी पिता कमलू सादा का भी पैर टूट गया है. हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल सादा ने बताया कि सभी महिलाएं घास लाने बहियार जा रही थी. तभी उत्तर दिशा से आ रहा बाइक सवार लहरिया कट बाइक चलाते हुए अनियंत्रित होकर उन्हें टक्कर मार दिया. जब अन्य महिलाओं ने उसे पकड़ना चाहा तो भाग निकला. वहीं दूसरी घटना कोपरिया गांव में घटी. जहां सड़क पार कर रही एक बच्ची को तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी. इस हादसे में रूपाली कुमारी पिता स्व अमित यादव गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यातायात नियंत्रण एवं कड़ी निगरानी की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है