गांव तक नहीं जा पाता है चार पहिया वाहन

गांव तक नहीं जा पाता है चार पहिया वाहन

By Dipankar Shriwastaw | November 10, 2025 7:00 PM

बथनाही गांव जाने वाली सड़क जर्जर, मरम्मत की मांग बनमा ईटहरी . क्षेत्र में बेहतर सड़कों का सपना साकार तो हो रहा है, लेकिन बनने वाली सड़क ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाती है. जिसके कारण सड़क कुछ ही समय में जर्जर जैसी हालात में तब्दील हो जाती है. बारिश खत्म होने के बाद प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों की सड़क पर आवाजाही करने में लोगों को परेशानी होने लगी है. बनमा ईटहरी प्रखंड के ईटहरी पंचायत अंतर्गत बथनाही गांव में आवाजाही करना काफी मुश्किल हो गयी है. सरकार गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन ईटहरी पंचायत अंतर्गत बथनाही गांव में दो पहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. बथनाही गांव के वार्ड संख्या 09 को प्रखंड कार्यालय तक जाने वाली मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व पंद्रहवीं वित्त से पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था, लेकिन बारिश के कारण सड़क जर्जर हो गयी है. जर्जर सड़क के कारण गांव तक चार पहिया वाहन तक नहीं पहुंच पाता है. ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों से सड़क मरम्मति की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है