फाॅरेस्ट गार्ड महिला की सड़क दुर्घटना में मौत

फाॅरेस्ट गार्ड महिला की सड़क दुर्घटना में मौत

पति व एक वर्षीय बच्ची के साथ छुट्टी बिता लौट रही थी ड्यूटी पर खगडिया के उसराहा के समीप बाइक सवार ने मार दी ठोकर, पति व बच्ची सलामत सोनवर्षाराज. अंचल क्षेत्र के काशनगर पंचायत स्थित सिमरिया गांव निवासी एक फाॅरेस्ट गार्ड महिला की सडक दुर्घटना में शनिवार की रात हुई असामायिक मौत से मातम छा गया है. रविवार को शव के सिमरिया पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और देखने वाले ग्रामीणों की भारी भीड़ मृतक के दरवाजे पर जुट गयी. मिली जानकारी के अनुसार सिमरिया गांव निवासी राहुल कुमार व मोतिहारी जिला के चकिया में फाॅरेस्ट गार्ड के पद पर पदस्थापित उनकी पत्नी 27 वर्षीय रीना कुमारी छुट्टी पर घर आए हुए थे. राहुल भी मोतिहारी में रेलवे में नौकरी करते है. दोनों पति पत्नी अपने एक वर्षीय पुत्री के साथ बाइक पर सवार होकर नौकरी करने शनिवार की शाम घर से निकले थे. इसी दौरान उसराहा पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार द्वारा उन्हें ठोकर मार दिया.गया. जिससे रीना कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. आनन-फानन में उसे खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन देर रात उनकी मौत हो गयी. हालांकि दुर्घटना में पति राहुल एवं एक वर्षीय बच्ची पूरी तरह सुरक्षित बच गये. लेकिन मां की मौत के बाद परिजनों के लिए दुधमुंहे बच्ची का पालन पोषण गंभीर समस्या बन गयी है. छह वर्ष पूर्व ही रीना कुमारी ने वन विभाग में फाॅरेस्ट गार्ड की नौकरी ज्वायन की थी. मृतक के शव के पहुंचते ही परिजनों के करुण क्रंदन से मौजूद लोगों की भी आंखे भर जाती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Dipankar Shriwastaw

Dipankar Shriwastaw is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >