रात 10 बजे के बाद रोड शो का आरोप, जन सुराज नेताओं पर एफआइआर दर्ज

जिले के सहरसा विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में कहरा अंचलाधिकारी सौरभ सुमन ने जन सुराज नेतृत्व के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Dipankar Shriwastaw | November 5, 2025 6:10 PM

सहरसा. जिले के सहरसा विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में कहरा अंचलाधिकारी सौरभ सुमन ने जन सुराज नेतृत्व के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज एफआइआर में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर, सहरसा के प्रत्याशी किशोर कुमार एवं चुनाव अभिकर्ता लुकमान अली को नामजद किया गया है. अंचलाधिकारी के अनुसार पिछले 29 अक्तूबर की रात निर्धारित समय सीमा रात 10 बजे के बाद शहरी क्षेत्र में रोड शो एवं प्रचार-प्रसार चलने की सूचना मिली. मौके पर गतिविधि पाये जाने के बाद आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के आधार पर कार्रवाई की गयी एवं कहरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जन सुराज द्वारा आयोजित यह रोड शो प्रत्याशी किशोर कुमार के समर्थन में प्रशांत किशोर के नेतृत्व में निकाला गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है