चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी
चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट
सौरबाजार. चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये है. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहथ पंचायत से जुड़ी हुई है. सुहथ गांव निवासी गांगो शर्मा की पत्नी द्रौपदी देवी ने सौरबाजार पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि गांव के हीं पांडव यादव, कृष्ण कुमार यादव, आशीष कुमार, अमरेंद्र कुमार समेत उनके अन्य सहयोगियों द्वारा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि तुमलोग हमलोगों के इशारे पर नहीं चल रहे हो, जिसका परिणाम बुरा होगा. विरोध करने पर बाल पकड़ कर घसीटते हुए रंगदारी की मांग करते हुए एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाते हुए कहा कि यदि उस प्रत्याशी को वोट नहीं दिया तो परिणाम बुरा होगा. मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी द्रोपदी देवी और उनके पुत्र का इलाज सौरबाजार सामुदायिक अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
