जमीन विवाद में मारपीट, दो महिला सहित तीन जख्मी

बलवा हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत महम्मदपुर पंचायत के महम्मदपुर गांव स्थित वार्ड संख्या सात में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई.

By Dipankar Shriwastaw | August 27, 2025 6:16 PM

सिमरी बख्तियारपुर. बलवा हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत महम्मदपुर पंचायत के महम्मदपुर गांव स्थित वार्ड संख्या सात में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई. इसमें एक पुरुष एवं दो महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी सभी को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. इलाजरत जख्मी 45 वर्षीय मो कारी ने बताया कि उनके चाचा जबरन उनके जमीन पर घर बना रहे थे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गयी. मो कारी ने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान उनके सिर पर वार किया गया, साथ ही उनकी पत्नी एवं भाभी को भी बुरी तरह से पीटकर जख्मी कर दिया गया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है