पैक्स में सरकारी दर पर 28 फरवरी तक किसान बेच सकेंगे अपना धान
पैक्स में सरकारी दर पर 28 फरवरी तक किसान बेच सकेंगे अपना धान
सौरबाजार . किसानों के धान को खरीदने के लिए सरकार ने समय व मूल्य निर्धारित कर दिया है. इस बार एक नवंबर से आगामी 28 फरवरी तक किसान पैक्स के माध्यम से सरकारी दर पर अपना धान बेच सकेंगे. इसके लिए सभी पैक्स कार्यालय व गोदाम में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी है एवं धान की खरीदारी भी शुरू कर दी गयी है. रैयत किसान अधिकतम 250 क्विंटल एवं गैर रैयत किसान अधिकतम एक सौ क्विंटल धान पैक्स के माध्यम से बेच सकेंगे. इसके लिए उन्हें सहकारिता विभाग द्वारा जारी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के समय किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति एवं जमीन का रसीद उपलब्ध कराना होगा. सरकार द्वारा ए ग्रेड धान की कीमत 2389 रुपये व बी ग्रेड धान की कीमत 2369 रूपया प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. सौरबाजार व्यापार मंडल के अतिरिक्त प्रखंड के सभी पंचायतों एवं नगर पंचायत के पैक्स द्वारा धान की खरीदारी शुरू कर दी गयी है. कांप पश्चिमी एवं रौता खेम पंचायत के पैक्स को कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण धान अधिप्राप्ति की अनुमति नहीं मिली है. इन दोनों पंचायत के किसान बगल के पैक्स में अपना धान बेचेंगे. बांकी सभी पैक्स अध्यक्षों द्वारा किसानों को पैक्स के माध्यम से सरकारी दरों पर धान बेचने के लिए किसानों को जागरूक करना शुरू कर दिया गया है. हालांकि देर से बारिश होने के कारण अभी किसानों का धान कटनी व तैयारी नहीं हो पाया है. इस बार अधिकांश धान के खेतों में अबतक पानी लगा हुआ है. जिसके कारण किसानों को धान कटनी में परेशानी हो रही है. आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा सम्मानित किये गये सौरबाजार प्रखंड के अजगैवा पैक्स अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन उर्फ फौजी साहब ने बताया कि किसानों को पैक्स के माध्यम से धान बेचने के लिए पूरी तरह जागरूक किया जा रहा है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
