विशनपुर पंचायत सरकार भवन में किसान पंजीकरण शुरू

विशनपुर पंचायत स्थिति सरकार भवन में किसान रजिस्ट्रेशन कार्य शुरू हो गया है.

By Dipankar Shriwastaw | January 7, 2026 6:51 PM

सत्तरकटैया. विशनपुर पंचायत स्थिति सरकार भवन में किसान रजिस्ट्रेशन कार्य शुरू हो गया है. पंजीकरण कराने के लिए किसानों को आवश्यक कागजात के साथ बुलाया गया है. कर्मियों ने बताया कि विभिन्न तरह का सरकारी लाभ लेने के लिए यह कार्य आवश्यक है. नगर आयुक्त ने विशनपुर पहुंचकर किसान रजिस्ट्रेशन के हो रहे कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस मौके पर बीडीओ रोहित कुमार साह, अंचलाधिकारी शिखा सिंह, विशनपुर की मुखिया जूली कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है