उद्यमियों ने कहा, बिजली की समस्या सबसे अधिक

उद्यमियों ने कहा, बिजली की समस्या सबसे अधिक

By Dipankar Shriwastaw | January 9, 2026 6:19 PM

औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों के साथ जिलाधिकारी ने किया संवाद समस्याओं को दूर करने का विभागीय अधिकारियाें को दिया गया निर्देश सौरबाजार. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने शुक्रवार को पुराने पेपर मिल औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर समाधान की दिशा में पहल की. संवाद के दौरान उद्यमियों ने उद्योग संचालित करने में हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए कहा कि हमलोगों को बिजली की समस्या सबसे अधिक है. जिसके बिना कोई भी उद्योग संचालित करना संभव नहीं है. बिजली के अतिरिक्त पानी, सुरक्षा और बैंक से लोन लेने में हो रही परेशानियों से अवगत कराया गया. जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को इस क्षेत्र में बिजली की समस्या का अविलंब समाधान करने का निर्देश देते हुए पानी और सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बियाडा के अधिकारियों को निर्देशित किया गया. बैंक से लोन लेने में हो रही परेशानियों को भी दूर करने का निर्देश बैंक के अधिकारियों को दिया गया. जिससे उद्यमियों को अपना उद्योग स्थापित करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. मिली जानकारी के अनुसार अबतक लगभग 62 उद्यमियों को अपना उद्योग स्थापित करने के लिए स्थान उपलब्ध कराया गया है. जिसमें लगभग एक दर्जन उद्योग संचालित हो रहा है. संचालित उद्योग में भी जिलाधिकारी ने पहुंचकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है