जिले की रेंकिंग सबसे निचले पायदान पर रहने के कारण डीएम ने जताया खेद
जिले की रेंकिंग सबसे निचले पायदान पर रहने के कारण डीएम ने जताया खेद
आईसीडीएस के तहत प्रदान की जाने वाली सभी सेवाएं व गतिविधियों की डीएम ने की समीक्षा सहरसा . जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को आईसीडीएस के तहत प्रदान की जाने वाली सभी सेवाएं व गतिविधियों की समीक्षा की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक, जिला परियोजना प्रबंधक, जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ, सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं सभी प्रखंड समन्वयक शामिल हुए. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी परियोजना को पोषण ट्रैकर पर सभी आयामों पर शत प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया. एफआरएस में सभी लाभुकों के चेहरे के सत्यापन के लिए निर्देशित किया. साथ ही प्रति परियोजना 10 प्रतिशत की वृद्धि न्यूनतम करने का निर्देश दिया. अतिकुपोषित बच्चों की संख्या में कमी लाने व क्षेत्र में सुधार कराते सही प्रविष्टि सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया. नाटेपन में अत्यधिक बच्चों कि संख्या को देखते सभी महिला पर्यवेक्षिका को इसे सूक्ष्मता से जांच कर सभी सेविकाओं से सही प्रविष्टि कराते इसमें सुधार लाने व राज्यस्तर पर जिला की रैंकिंग सबसे निचले पायदान पर रहने के कारण अत्यंत खेद जताया. साथ ही इसमें सुधार करने का निर्देश दिया. पोषण ट्रैकर पर प्रतिदिन सभी केंद्रों के खुलने की प्रविष्टि शत प्रतिशत कराने के लिए सभी महिला पर्यवेक्षिका को निर्देश दिया. ऐसा नहीं होने पर सेविकाओं पर सख्त कार्रवाई होगी सभी मद में प्राप्त आवंटन के विरुद्ध व्यय की समीक्षा की गयी. जिसमें व्यय होने योग्य सभी राशि को यथा शीघ्र व्यय करने एवं जिला में परियोजनाओं की रैंकिंग में व्यय के प्रतिशत को भी एक मानक के रूप में रखने व उसके हिसाब से प्रति माह परियोजनाओं की रैंकिंग करने का निर्देश दिया. सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को अपने अपने परियोजना के तहत सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं का रैंकिंग करने एवं निचले पायदान पर रहने वाली महिला पर्यवेक्षिकाओं पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगले माह में सभी बिंदुओं कि गहन समीक्षा की जायेगी. उस वक्त निम्न प्रदर्शन वाले पदाधिकारी एवं कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
