विधि व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी ने किया संयुक्त आदेश जारी

विधि व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी ने किया संयुक्त आदेश जारी

By Dipankar Shriwastaw | November 13, 2025 5:56 PM

मतगणना स्थल सहित संवेदनशील स्थलों पर रहेगी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती सहरसा . बिहार विधानसभा निर्वाचन के मतगणना के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. बिहार विधान सभा निर्वाचन के लिए मतगणना कार्य शुक्रवार को सुबह आठ बजे से होना निर्धारित है. जिला के 74 सोनवर्षा सुरक्षित विधान सभा क्षेत्र व 77 महिषी विधान सभा क्षेत्र का मतगणना कार्य रमेश झा महिला कॉलेज में, 75 सहरसा विधान सभा क्षेत्र का मतगणना कार्य जिला स्कूल में व 76 सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र का मतगणना कार्य राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में होगी. उसी दिन अपराह्न तक चुनाव का परिणाम घोषित किये जाने की संभावना है. परिणाम की घोषणा के बाद विजयी पार्टी के समर्थकों द्वारा जुलूस निकाला जा सकता है. फलस्वरूप विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने व सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए तीनों मतगणना स्थल व संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती सुनिश्चित की गयी. मतगणना परिसर एवं उसके आसपास विधि व्यवस्था संधारण के लिए वहां स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की व्यवस्था की गयी है. रिजर्व दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्त मतगणना केंद्र के बाहर टैंट में बने रहेंगे एवं अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के निर्देशन में कार्य करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आवश्यकता अनुसार मतगणना केंद्र पर रिजर्व दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बलों को अपने स्तर से प्रतिनियुक्त करेंगे. प्रत्येक वज्रगृह के गेट पर दो-दो सीआईएसएफ के जवान मतगणना समाप्ति तक प्रतिनियुक्त रहेंगे एवं प्रत्येक पदाधिकारी के साथ दो-दो सीआईएसएफ के जवान वज्रगृह से मतगणना कक्ष तक अपने अभिरक्षा में ईभीएम पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे. वैसे पदाधिकारी एवं सरकारी कर्मी जिनकी ड्यूटी मतगणना कार्य में लगी हुई है, सभी अपना वाहन विकास भवन के कंपाउंड एवं समाहरणालय कंपाउंड व प्रेक्षा गृह के परिसर में वाहन पार्किंग करेंगे. साथ ही अन्य संबंधित विभागों को भी दायित्व देते व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है