पहले दिन जिला स्तरीय कार्यालय पर किया गया प्रदर्शन

पहले दिन जिला स्तरीय कार्यालय पर किया गया प्रदर्शन

By Dipankar Shriwastaw | August 26, 2025 5:44 PM

बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ जिला इकाई ने शुरू किया अनिश्चित कालीन हड़ताल सहरसा . बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ के आह्वान पर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ किया गया. संघ के आह्वान पर जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय कार्यालय में कार्यरत जिला कार्यक्रम प्रबंधक, लेखापाल, जिला साधन सेवी व प्रखंड साधन सेवी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताल के प्रथम दिन जिले के मध्याह्न भोजन योजना के तहत कार्यरत जिला स्तरीय कार्यालय के सभी कर्मी व सभी प्रखंडों के प्रखंड साधनसेवियों द्वारा कार्य बहिष्कार करते जिला कार्यालय मध्याह्न भोजन योजना के सामने शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन किया. संघ सहरसा इकाई सचिव शकील हुसैन ने कहा कि हड़ताल के तहत चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. साथ से 30 अगस्त तक जिला मुख्यालय में उपस्थित होकर सभी कार्यों का पूर्णरुपेण बहिष्कार करते प्रदर्शन जारी रहेगा. दो सितंबर को निदेशालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. जबकि तीन सितंबर से गर्दनीबाग पटना में धरना दिया जायेगा. जो मांग पूरी होने तक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी कार्यरत कर्मियों का वेतन बिहार शिक्षा परियोजना में कार्यरत कर्मियों के तर्ज पर समतुल्य करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने निदेशक मध्याह्न भोजन योजना द्वारा हड़ताल पर जाने वाले कर्मियों को चयनमुक्त करने के आदेश की घोर निंदा करते कहा कि इस प्रकार का पत्र लोकतांत्रिक तरीके से रखे जाने वाले मांग के विरूद्ध दमनात्मक एवं शोषणात्मक रवैया है. कार्य बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन में जिला कार्यक्रम प्रबंधक उज्ज्वल कुमार, लेखपाल शंभु कुमार, जिलाध्यक्ष सह प्रखंड साधनसेवी राजीव कृष्ण, विवेकानंद कुमार यादव, विकास कुमार भास्कर, विलास कुमार, सुमन कुमार, राजीव रंजन, शैलेश कुमार मिश्र, विनय कुमार, संत प्रकाश भारती, अवधेश कुमार रमण सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है