रविवार के बजाय शुक्रवार को अवकाश की मांग

रविवार के बजाय शुक्रवार को अवकाश की मांग

By Dipankar Shriwastaw | August 29, 2025 5:54 PM

साप्ताहिक अवकाश को लेकर ग्रामीणों का विरोध सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिटानाबाद स्थित उर्दू मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सिटानाबाद में साप्ताहिक अवकाश को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने विद्यालय मुख्य द्वार पर विरोध जताया. ग्रामीणों ने मांग की कि विद्यालय में पूर्व की तरह शुक्रवार को ही अवकाश घोषित किया जाये, रविवार को नहीं. ग्रामीणों ने बताया कि यह विद्यालय वर्ष 1959 से संचालित हो रहा है और स्थापना के समय से ही विद्यालय में साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को ही रहा है. वर्ष 2020 में बिहार सरकार के नियमानुसार विद्यालय को उच्च माध्यमिक का दर्जा दिया गया, लेकिन तब भी अवकाश शुक्रवार को ही होता था. ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में नये प्रधानाध्यापक के पदभार ग्रहण करने के बाद से अवकाश रविवार कर दिया गया है, जो स्थानीय समाज के लिए अस्वीकार्य है. ग्रामीणों ने कहा कि चूंकि यह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है और यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की संख्या शत-प्रतिशत मुस्लिम समुदाय से है, ऐसे में शुक्रवार को अवकाश रहना बच्चों और समाज दोनों के हित में अधिक उपयुक्त है. उन्होंने इसे धार्मिक व सामाजिक दृष्टिकोण से भी आवश्यक बताया. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से मांग की है कि विद्यालय में रविवार के स्थान पर फिर से शुक्रवार को ही साप्ताहिक अवकाश बहाल किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है