प्रतिमा स्थापना के साथ पूजा-अर्चना को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

प्रतिमा स्थापना के साथ पूजा-अर्चना को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 6:14 PM

प्रतिमा स्थापना के साथ पिछले 6 नवंबर से आयोजित विभिन्न वैदिक विधि विधान का हुआ समापन कहरा. सोमवार को देवना गोपाल बाणेश्वर धाम स्थित परमहंस संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी निमित्त नवनिर्मित मंदिर में लक्ष्मीनाथ गोस्वामी की प्रतिमा स्थापना के साथ ही श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना करने को भीड़ लगी रही. प्रतिमा स्थापना के साथ पिछले 6 नवंबर से आयोजित विभिन्न वैदिक विधि-विधान का भी समापन हो गया. प्रतिमा स्थापना को लेकर प्रकांड विद्वान और पंडितों द्वारा कराये गये श्रीविष्णु महायज्ञ में भी हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मालूम हो कि परमहंस संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी के देवना गोपाल स्थित बाणेश्वर धाम में मंदिर निर्माण से लेकर प्रतिमा स्थापना को लेकर एक वर्ष पूर्व से ही लक्ष्मीनाथ सेवा मिशन द्वारा एक अभियान के तहत कार्यक्रम चलाते सभी बाधाओं को लांघते और लोगों का सहयोग लेते सेवा मिशन के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक अंजाम तक पहुंचाया. प्रतिमा स्थापना से पूर्व सेवा मिशन के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा स्थापना के निमित्त बनगांव बाबाजी कुटी से देवना गोपाल बाणेश्वर धाम स्थित नवनिर्मित मंदिर तक कलश शोभा यात्रा, रथ शोभा यात्रा, धर्मध्वजा सहित कई प्रकार के वैदिक विधि विधान के साथ गुजारा गया. जिसमें ग्रामीण सहित दूर दराज के परमहंस संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी के श्रद्धालुओं ने भी भाग ले इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता दिखायी. प्रतिमा स्थापना के सभी प्रक्रियाओं में लक्ष्मीनाथ सेवा मिशन के अध्यक्ष धनंजय कुमार झा, राहुल कुमार बिल्टु, महेश खां, रविंद्र चौधरी, हलाहल बाबा, राजेश झा मंटू, चंद्रभाल शुलपानी, अभिषेक सोनू, शेखर झा, देवानंद झा, सुरेश झा, भरत झा, सलिल चौधरी, पिंटू जीत झा, सत्यम झा, गंदर्भ, मुनचुन देवी, राहुल झा, रविशंकर झा, शंकर झा, साजन कामत, अमित झा, रोहित झा, रवि रोशन, राजा बाबू, मनोरंजन खां, चंदन झा सहित अन्य श्रद्धालुओं की उत्साहित सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है