ऑपरेशन मुस्कान लौटा रही है लोगों की मुस्कान

ऑपरेशन मुस्कान लौटा रही है लोगों की मुस्कान

By Dipankar Shriwastaw | December 14, 2025 7:05 PM

छठे फेज तक लगभग 35 लाख 42 हजार से ज्यादा कीमत का मोबाइल बरामद सहरसा. बिहार पुलिस मुख्यालय बिहार पटना के आदेश के आलोक में ऑपरेशन मुस्कान अभियान लगातार चलाया जा रहा है. जिसके तहत ऑपरेशन मुस्कान के छठे फेज तक लगभग 35 लाख 42 हजार से ज्यादा कीमत के मोबाइल के बरामद किया जा चुका है. ऑपरेशन मुस्कान न सिर्फ पीड़ितों के चेहरे का मुस्कान लौटा रही है बल्कि सरकार व पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास भी पैदा कर रही है. वहीं रविवार को भी जिला अंतर्गत सभी थानों से गुम या चोरी हुए मोबाइल जिनका थाने में सनहा दर्ज किया गया था. वैसे लोगों का पुलिस केंद्र में कैंप लगाकर बरामद अधिकांश मोबाइल उनके असली धारकों को सौंप दिया गया. वहीं मोबाइल पाने की खुशी लोगों के चेहरे स्पष्ट दुख रही थी. निश्चित रूप से सरकार व पुलिस की ऑपरेशन मुस्कान नीति लोगों के चेहरे की मुस्कान लौटाने में कामयाब हो होती दिख रही है. मालूम हो कि जिले में अपराधियों द्वारा आम लोगों से छीनतई की गई मोबाइल या कहीं खो जाने के बाद बरामद मोबाइल मिलने पर खुशी जाहिर की. कार्यक्रम के दौरान कोशी प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार व एसपी हिमांशु ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन मुस्कान के छठे फेज में वैसे लोगों को मोबाइल वापस की जिनसे उनका मोबाइल या तो छीन लिया गया था या फिर उनका मोबाइल किसी तरह खो गया था. वैसे लोगों में 43 लोगों को एसपी गोपनीय से कॉल कर उसे अपने खोए मोबाइल को ले जाने के लिए पुलिस केंद्र बुलाया गया. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख 46 हजार 388 रुपया है. आंकड़ों के हिसाब से छठा फेज में तक कुल 245 मोबाइल वास्तविक धारकों को वापस किया गया. जिसकी अनुमानित कुल कीमत लगभग 35 लाख 42 हजार 397 रुपया है. मौके पर मौजूद पुलिस उप महानिरीक्षक कोशी प्रक्षेत्र मनोज कुमार ने कहा कि सही मायने में सहरसा पुलिस ने लाखों कीमत की मोबाइल न सिर्फ बरामद किया बल्कि जिनका मोबाइल था उसे ससम्मान वापस कर निश्चित रूप से सैकड़ों मोबाइल धारकों के चहरे पर मुस्कान वापस लौटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है