ट्रेन से कटकर एक किशोर की हुई मौत
ट्रेन से कटकर एक किशोर की हुई मौत
सत्तरकटैया . सहरसा-सरायगढ़ रेलखंड पर सहरसा पंचगछिया के बीच संतपुर लक्ष्मीनियां ढाला के पास रविवार को ट्रेन से कटकर एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार युवक मिट्ठू कुमार पिता धर्मेंद्र यादव लक्ष्मीनियां स्थित एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद करीब एक बजे रेलवे पटरी होकर अपने दोनों कान में इयरफोन लगाकर घर से संतपुर जा रहा था. उसी दौरान सहरसा की तरफ से एक एक्सप्रेस ट्रेन सुपौल की ओर जा रही थी. जिसकी चपेट में आने से किशोर दो भागों में कट गया और मौके पर ही मौत हो गयी. युवक दो भाई में बड़ा था एवं पिता जी राजमिस्त्री का काम करता है. इस घटना से पूरे गांव में शोक छा गया. वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार करते हुए तत्काल शव को लेकर अंतिम संस्कार में जुट गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
